अल्मोड़ा में एक छात्रा को उसकी शादी हो जाने के बाद कक्षा में न बैठने देने का मामला सामने आया है। छात्रा और उसके परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद अब स्कूल प्रबंधन उसे प्राइवेट रूप से आगे की पढ़ाई करने को कह रहा है। मामले में स्कूल प्रबंधन ने सफाई दी है। ये मामला अल्मोड़ा के जीजीआईसी (गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज) का है।
सिमरन राजा आनंद सिंह राजकीय बालिका इंटर कालेज में कक्षा 11वीं की छात्रा है। सिमरन कक्षा आठ से इस विद्यालय से पढ़ाई कर रही है। बीते 28 जुलाई को उसकी शादी हो गई। सिमरन ने आरोप लगाए हैं कि वो शादी के बाद स्कूल गई तो शिक्षिकाओं और प्रधानाचार्या ने उसे कक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी। वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि वो शादीशुदा है।
प्रधानाचार्य ने कहा कि छात्रा 24 जुलाई के बाद से अभी तक स्कूल नहीं आई है। विद्यालय में न बैठने देने का जो पत्र 3 अगस्त का है। उसमें लगाए आगे आरोप सभी झूठे हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय नियमों के अधीन बालिका स्कूल में आए तो वो जैसे अभी तक पढ़ रही थी,p वैसे ही पढ़ेगी।