उत्तराखंड: सीएम धामी का बड़ा फैसला …धांधली वाली सभी परीक्षाएं होंगी रद्द
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण में सख्त रुख अपनाया है। आयोग की जिन परीक्षाओं में गड़बड़ी के साक्ष्य मिले हैं उन्हें निरस्त कर नए सिरे से चयन प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश उन्होंने दिए।
जुर्म : यहां ब्लेड से काट डाला दो साल की मासूम का गला, शिनाख्त कराने में जुटी पुलिस
मुख्यमंत्री ने भर्ती प्रक्रिया में उजागर हुई कमियों पर कड़ा रुख अपनाते हुए सभी दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने पर बल दिया। साथ ही साथ सभी विभागों में व्याप्त रिक्तियों को स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से यथाशीघ्र भरने हेतु सरकार की मंशा स्पष्ट की।
बैठक में मुख्य सचिव डॉ सुखबीर सिंह संधू, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, विशेष प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री अभिनव कुमार व सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगौली उपस्थित रहे
इन परीक्षाओं के भी रद्द होने का खतरा
1. ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा
2. वन आरक्षी भर्ती परीक्षा
3. सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा
4. न्यायिक कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा