राजनीति

यूपी विधानसभा उपचुनाव के बीच अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, की भविष्यवाणी

यूपी में विधानसभा उपचुनाव के बीच राजनीति का पारा हाई हो गया है। सोमवार को कुंदरकी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ की सरकार पर तीखा हमला बोला और साथ ही सीएम योगी को लेकर एक भविष्यवाणी भी की।

अखिलेश यादव की भविष्यवाणी
अखिलेश यादव ने कहा, “महाराष्ट्र चुनाव के बाद इनकी (सीएम योगी) कुर्सी छीन ली जाएगी। आजकल ये अपनी कुर्सी बचाने के लिए गुस्से में हैं। दिल्लीवालों ने तय कर लिया है कि महाराष्ट्र के चुनाव के बाद इनकी कुर्सी बची नहीं रहेगी।”

सीएम योगी पर निशाना
अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा, “सीएम योगी दिल्ली गए थे और चाहते थे कि कुछ हासिल कर लें, लेकिन कुछ भी हासिल नहीं कर पाए। सब कुछ कार्यवाहक चल रहा है। ये कानून व्यवस्था का बहुत ढिंढोरा पीटते हैं, लेकिन इनका सबसे बड़ा पुलिस अधिकारी (डीजीपी) अब तक कार्यवाहक ही है, परमानेंट नहीं हो पाया। दिल्लीवाले इंतजार कर रहे हैं कि कब इनकी कुर्सी छीन लें।”

अखिलेश यादव ने यह भी कहा, “महाराष्ट्र में बीजेपी हारेगी और यूपी में कुर्सी छीन ली जाएगी।” उन्होंने यह भी दावा किया कि सीएम योगी की कुर्सी तब चली गई होती, जब उन्हें लगा था कि नजूल की जमीन मुसलमानों की है। इस पर जब सभी विधायक एकजुट हुए, तो सीएम डर गए और कानून को वापस ले लिया।

केजरीवाल ने भी की थी भविष्यवाणी
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान योगी आदित्यनाथ को लेकर एक भविष्यवाणी की थी। जेल से बाहर आते ही केजरीवाल ने कहा था कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के दो महीने के भीतर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद से हटा दिया जाएगा। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, लोकसभा चुनाव के दौरान इस बयान का यूपी में असर भी देखा गया था।

अखिलेश यादव के इन बयानों ने यूपी की राजनीति में हलचल मचा दी है, और राजनीतिक दलों के बीच चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker