प्रदेश में 23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावी सभाओं, रैलियों को प्रतिबंधित कर दिया है। जिसके बाद आज से प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेन करेंगे। साथ ही प्रत्याशियों को राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का भी पालन करना पड़ेगा।
निकाय चुनाव के लिए कल यानि 23 जनवरी 8 बजे सुबह से मतदान होना है। उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में चुनाव होना है। प्रदेशभर में 5405 प्रत्याशियों का भाग्य 23 जनवरी को मतपेटियों में कैद हो जाएगा। 11 नगर निगमों में मेयर के लिए 72 प्रत्याशी मैदान में हैं। 89 नगर पालिका व नगर पंचायतों में अध्यक्ष पदों के लिए 445 प्रत्याशी और सभी निकायों में पार्षद-वार्ड सदस्य के पदों के लिए 4888 प्रत्याशी मैदान में हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। वहीं आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं निकाय चुनाव में मतदाता मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल के अलावा अन्य तरह की सामग्री नहीं लेजा पाएंगे।