रविवार को अल्मोड़ा नेशनल हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक महिला की जान चली गई जबकि छह यात्री घायल हो गए। अल्मोड़ा-भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर चमड़िया के पास कार से टकराने के बाद केमू की बस पलट गई। दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल छह यात्रियों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। केमू की बस संख्या यूके 04पीए0520 यात्रियों को लेकर हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर जा रही थी। चमड़िया क्षेत्र में विपरीत दिशा से आ रही कार से टकराने के बाद बस असंतुलित होकर हाईवे पर पलट गई।
पहाड़ में शर्मनाक घटना, मंदिर में प्रवेश पर दलित युवक को जलती लकड़ी से रात भर पीटा
जानकारी के अनुसार आज सुबह हल्द्वानी से अल्मोड़ा की तरफ जा रही बस चमड़िया के पास पलट गई, वही बस पलटने के चलते बस में सवार 8 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तथा एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस के पलटने के बाद बस में सवार सभी यात्रियों की चीख पुकार निकल गई , बस के दुर्घटना होने के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना खैरना चौकी को दी गई । वहीं घायलों को निजी वाहन तथा 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना पहुंचाया गया जिनका अभी इलाज चल रहा है