
हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में क्रिस्टल वर्ल्ड के पास शनिवार शाम एक युवक को फिल्मी अंदाज में अपहरण करने का मामला सामने आया। इस मामले में पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई और दस घंटे के अंदर न सिर्फ युवक को किडनैप करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया, बल्कि पीड़ित युवक को भी सकुशल बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया।
नगर पुलिस अधीक्षक (एसपी सिटी) अभय प्रताप सिंह ने बताया कि शाम को करीब साढ़े छह बजे हरिद्वार-रुड़की के बीच स्थित क्रिस्टल वर्ल्ड के पास कार सवार कुछ युवक राजन नाम के युवक का अपहरण कर ले गए। युवक के किडनैप की सूचना मिलते ही जिलेभर की पुलिस हरकत में आई।
थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई जिसने तुरंत खोजबीन शुरू की। टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही अन्य तकनीकी माध्यमों से आरोपियों की तलाश की। छह युवकों को पंजाब नंबर की स्विफ्ट कार में देखा गया और इन्हीं युवकों के इस वारदात में शामिल होने की पुष्टि हुई। लगातार सर्विलांस के आधार पर पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई।
पुलिस ने बताया कि अपहरण के करीब दस घंटे के भीतर ही हरिद्वार-मंगलौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बदमाशों की कार को रोक लिया गया। पुलिस ने चार आरोपियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया और अपहृत राजन को भी सकुशल छुड़ा लिया।

