उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून में निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान युवक की मौत, शव को सड़क पर रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन

देहरादून के लाडपुर के पास प्राइमस अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान हुए युवक की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर अस्पताल को सील करने की मांग की। हंगामा होने पर विधायक खजानदास मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने की कोशिश की। लेकिन परिजन नहीं माने।

सूचना के अनुसार 16 दिसंबर को कांवली रोड निवासी अजय सोनकर (30) की रायपुर के लाडपुर में स्थित प्राइमस अस्पताल में भर्ती कराया था। अजय की गॉल ब्लैडर की सर्जरी हुई थी। चिकित्सकों ने युवक के परिजनों को ऑपरेशन के बाद देर रात सूचना दी की अजय की मौत हो गई है।

बुधवार दोपहर अजय पूरी तरह सामान्य था और खुद अपने पैरों पर चलकर ऑपरेशन थिएटर में गया था  परिजनों का कहना है कि रात के समय अस्पताल प्रशासन ने अचानक अजय की मौत की सूचना दी, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।

परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने गंभीर लापरवाही बरती और गलत तरीके से सर्जरी की गई, जिससे अजय की हालत बिगड़ती चली गई और उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद युवक के शव को सड़क पर रखकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। परिजन अस्पताल को सील करने की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker