उत्तरकाशीउत्तराखंड

उत्तरकाशी में दो मंजिला मकान में लगी आग, जान बचाकर भागे लोग, ढाई महीने की बच्ची की जलकर माैत

उत्तरकाशी के बड़कोट क्षेत्र में एक दो मंजिला घर पर आग लग गई। अचानक लगी इस भीषण आग से बचने के लिए लोग भागने लगे। हादसे में मन बहादुर नेपाली मूल की ढाई माह की मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि मकान में रखा सारा घरेलू सामान व भवन जल गया।

वहां मौजूद लोगों ने बताया कि आग मकान में काफी तेजी से फैली। जिससे मकान में मौजूद लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकले। लेकिन इस आग की चपेट में एक मासूम बच्ची आ गई। उसे बचाया नहीं जा सका। बच्ची के जिंदा जलने से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

आग लगने की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम नायब तहसीलदार खजान असवाल के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर नुकसान के आकलन एवं घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker