
नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के अजबपुर खुर्द स्थित एक पार्क में मंगलवार शाम सैर कर रही एक शिक्षिका पर दीवार गिर गई। उनकी मौके पर मौत हो गई। महिला राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत थी।
न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी शिक्षिका विजय लक्ष्मी रोजाना की तरह अशोक विहार स्थित पार्क में टहलने गई थीं। इसी दौरान जल संस्थान भवन की बाउंड्री वॉल अचानक महिला पर गिर पड़ी। दीवार का भारी मलबा सीधे उनके ऊपर आ गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं ।
पुलिस कंट्रोल रूम को शाम के समय सूचना मिली कि अजबपुर खुर्द के पार्क में एक महिला दीवार गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को कनिष्क अस्पताल ले गई। इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि दीवार की जर्जर हालत के बावजूद उसकी मरम्मत नहीं की गई थी।