
देहरादून की निरंजनपुर मंडी में अचानक भीषण आग लग गई। आग करीब 9 बजे लगी। जिससे मंडी में रखे फल-सब्ज़ियों और कई दुकानों का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया। आनन फानन में आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद तत्काल मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की 2 गाड़ियां पहुंची और आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया।
कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के निरंजनपुर सब्जी मंडी में गेट नंबर-1 के पास एक दुकान की छत पर रखी अंडों की खाली क्रेट में एक आतिशबाजी का रॉकेट आकर गिर गया, जिससे आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने से आसपास अफरातफरी का माहौल बन गया और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
दीपोत्सव की पावन रात्रि पर देहरादून की हृदय स्थली निरंजनपुर मंडी में अचानक लगी भयंकर आग ने हड़कंप मचा दिया। करीब रात 9 बजे आग की लपटें भड़क उठीं। फल-सब्जियों के ढेर, दुकानों का सामान और आसपास के स्टॉल जलकर राख हो गए। लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।




