परेड ग्राउंड में विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। यहां आयोजन स्थल के पास रसोई कॉर्नर में अचानक भीषण आग लग गई। सिलिंडर में आग लगने से तंबू और सामान जलकर राख हो गया है। आग की लपटे देख मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का आयोजन हो रहा है, जिसमें देश दुनिया से छह हजार डेलीगेट्स भाग ले रहे हैं। पहले दिन 50 सत्रों में विशेषज्ञों ने शोध पत्र पेश कर आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन किया। सम्मेलन में 54 देशों के 350 से अधिक डेलीगेट्स पहुंचे है।
आग लगने के बाद सुरक्षा कर्मियों ने अग्निशमन से आग बुझाने का प्रयास किया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग को बुझाने में करीब 8 से 10 अग्निशमन का इस्तेमाल करना पड़ा।आग पर काबू पाने के दौरान ही कार्यक्रम स्थल पर तैनात फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची। जिस जगह पर आग लगी थी वो मुख्य कार्यक्रम स्थल से दूर था।