
कोटद्वार के श्रीकोट में गुलदार ने आंगन में खेल रही चार साल की बच्ची पर हमला कर उसे मार डाला। बच्ची का शव घर से कुछ दूरी पर बरामद हुआ है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
घटना शुक्रवार की रात करीब आठ बजे की है। गुलदार ने रिया(4) पुत्री जितेंद्र रावत पर हमला किया और उसे घसीटता हुआ ले गया। परिजनों ने बताया कि बच्ची घर के आंगन में खेल रही थी। गुलदार ने बच्ची पर हमला कर दिया और उसे घसीटता हुआ अपने साथ ले गया। इस दौरान परिवार में हड़कंप मच गया।
बच्ची का शव घर से कुछ ही दूरी पर मिल गया है। सूचना मिलते ही गढ़वाल वन प्रभाग के रेंजर नक्षत्र शाह टीम के साथ गांव के लिए रवाना हो गए हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से आदमखोर गुलदार को जल्द पकड़ने की मांग की है।