
हल्द्वानी में लालकुआं कोतवाली के बरेली रोड के जयपुर बीसा गांव में बच्चों से भरी स्कूल बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बस में करीब 30 बच्चे सवार थे। बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। घटना के बाद मौके पर बच्चों को बस से बाहर निकालकर उपचार के लिए नजदीकी एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
हादसे में चालक परिचालक को भी गंभीर चोटें आई हैं। स्कूल बस पलटने की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। चिकित्सकों के अनुसार गंभीर रूप से घायल बच्चों का एक्स-रे करवाया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पदमपुर देवलिया के बीच चौराहे के समीप दो स्कूल बसें आपस में साइट ले रही थी, तभी एक बस अधिक किनारे चले जाने के चलते सड़क के किनारे खाई में पलट गई। जैसे ही स्कूल बस सड़क किनारे पलटी तो बच्चों में चीख पुकार मच गई।
आसपास के लोगों ने तुरंत बच्चों को बस से बाहर निकाला और तत्काल नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि स्कूल बसों के चालकों की लापरवाही के चलते हादसा हुआ है।