चारधाम के लिए होगी हेली सेवा बंद, अब मानसून के बाद होंगी संचालित

22 जून से चारधाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा बंद हो जाएगी। प्रदेश में मानसून की दस्तक और लगातार हो रहे हेलीकॉप्टर हादसों को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। गौरीकुंड में हेली हादसे के बाद सरकार ने हेली संचालन पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद 17 जून से हेली संचालन की अनुमति दे दी थी, लेकिन खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सके। वहीं अब मानसून सीजन को लेकर रविवार से चारधाम में हेलीकॉप्टर सेवा पूरी तरह से बंद हो जाएगी। इसके साथ ही सभी हेली कंपनियां वापस लौट रही हैं।
5400 से ज्यादा यात्री अपने टिकट रद्द करा चुके हैं। जिससे यात्रा प्रबंधन पर भी असर पड़ा है। हेली सेवाओं का संचालन 2 मई से शुरू हुआ था, और 14 जून तक केदारनाथ धाम तक 56,044 श्रद्धालुओं ने हेलीकॉप्टर से यात्रा की, लेकिन सुरक्षा कारणों और मानसूनी मौसम को देखते हुए यह सेवा स्थगित रहेगी। श्रद्धालुओं को अब पैदल, घोड़े-खच्चर या डांडी-कंडी से ही यात्रा करनी होगी।
22 जून से चारधाम यात्रा पर चलने वाले हेलीकॉप्टर की बुकिंग जो ऑनलाइन हो रही थी। उस पर भी रोक लगा दी गई है। केदारनाथ, बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में हेलीकॉप्टर उड़ाने की अनुमति डीजीसीए की तरफ से नहीं दी गई है। हर साल चारधाम यात्रा में मानसून के दौरान हेलीकॉप्टर सेवा पर रोक लगा दी जाती है।