
रुद्रपुर में सिडकुल के पास एक मैदान में 15 साल के बच्चे का शव मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बच्चे की गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। उसकी पहचान अंकित गंगवार (15) पुत्र देव दत्त गंगवार निवासी आजादनगर ट्रांजिट कैंप के रूप में हुई।
अंकित सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकला था, लेकिन दोपहर तक उसका शव सुनसान स्थान पर पड़ा हुआ मिला। मृतक के पिता देव दत्त गंगवार ने बताया कि उन्होंने अंकित को स्कूल भेजा था, और खुद फैक्टरी में काम करने चले गए थे।
मृतक के पिता देव दत्त ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अंकित को तैयार कर स्कूल भेजा था। वे भी फैक्टरी काम पर चले गए थे। दोपहर में उनको रिश्तेदार ने अंकित का शव पड़ा होने की सूचना दी थी।