उत्तराखंडदेहरादून

धामी कैबिनेट बैठक में 17 प्रस्तावों पर लगी मुहर, शराब नीति को मिली मंजूरी

धामी कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई इस कैबिनेट बैठक मे 17 प्रस्तावों पर चर्चा हुई है। इस बैठक में कई फैसलों पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगाई है।

  • अब राज्य की स्कूली किताबों में राज्य आंदोलन का इतिहास पढ़ाया जाएगा। कैबिनेट ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। कक्षा छह से कक्षा आठ तक के बच्चों को स्कूल में राज्य आंदोलन का इतिहास पढ़ाया जाएगा।
  • वहीं धामी कैबिनेट ने गन्ने का समर्थन मूल्य भी घोषित कर दिया है। अगेती के लिए इस बार 375 रुपए प्रति कुंटल जबकि सामान्य के लिए 365 रुपए प्रति कुंटल का रेट तय किया गया है।
  • वहीं कैबिनेट ने कक्षा 10 के बाद तीन साल का पॉलिटेक्निक का डिप्लोमा करने वाले छात्रों को राहत देते हुए ऐसे कोर्स करने वाले छात्रों को 12वीं के समकक्ष मानने का प्रस्ताव पास किया है।
  • वहीं धामी कैबिनेट ने गृह विभाग के तहत नागरिक सुरक्षा संशोधित नियमावली को भी मंजूरी दे दी है।
  • सभी कर्मचारियों को सेवाकाल में एक बार मिलेगा शिथिलीकरण का लाभ देने पर भी कैबिनेट ने मुहर लगाई है।
  • वहीं धामी कैबिनेट ने मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना को मंजूरी दे दी है।
  • इसके साथ ही UPS पेंशन स्कीम योजना को उत्तराखंड कैबिनेट ने मंजूरी दी है। कर्मचारियों को पेंशन स्कीम चुनने का मौका मिलेगा।
  • ट्राउट प्रोत्साहन योजना मंजूर। 200 करोड़ की योजना। मत्स्य पालकों को 5 साल तक इनपुट दिया जाएगा।
  • उधमसिंह नगर की प्रयाग फार्म की 1354 एकड़ भूमि इंडस्ट्री को दी जाएगी।
  • धामी कैबिनेट ने 2025-26 के लिए आबकारी नीति को मंजूरी दी है। इसके साथ ही नीति में हुए संशोधनो को भी मंजूरी दी है। धामी कैबिनेट ने शराब की उप दुकाने खोलने के प्रावधान को निरस्त कर दिया।

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker