उत्तराखंडदिल्ली

उत्तराखंड: विधायकों को कैबिनेट मंत्री बनाने के लिए करोड़ों रूपये मांगने वाले गिरोह गिरफ्तार

विधायकों को कैबिनेट मंत्री बनाने के नाम पर करोड़ों की मांग करने वाले गैंग के मुख्य आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है

गृहमंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह बताकर रानीपुर विधायक आदेश चौहान, रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा व नैनीताल विधायक सरिता आर्य से पांच-पांच लाख रुपये मांगने वाले दिल्ली के तीन दोस्त निकले। इनमें से दो को हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपित मूल रूप से उत्तराखंड और दूसरा दिल्ली का रहने वाला है।पुलिस ने उन्हें क्रमशः दिल्ली और रुद्रपुर में दबोचा। घटना के मास्टरमाइंड तीसरे आरोपित की तलाश में हरिद्वार व ऊधम सिंह नगर पुलिस की टीमें जुटी हुई थी।

आरोपी ने उत्तराखंड के अलावा मणिपुर, ओडिशा और कर्नाटक के विधायकों को कॉल करने की बात स्वीकारी है। रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा के नंबर पर बीती 13 फरवरी को एक युवक ने काॅल कर खुद को गृह मंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह बताकर मंत्री बनाने के लिए तीन करोड़ रुपये मांगे। इसी तरह नैनीताल विधायक सरिता आर्या और भेल रानीपुर विधायक आदेश चौहान को भी फोन किया। तीनों थानों क्षेत्रों की पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।

18 फरवरी को पुलिस ने मामले में मूलरूप से एटा के निधौली कला और हाल निवासी खोडा कॉलोनी (गाजियाबाद) उवैश अहमद को रुद्रपुर से गिरफ्तार किया, वहीं उवैश के साथी प्रियांशु पंत को हरिद्वार पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों को जेल भेज दिया गया था, लेकिन मुख्य आरोपी गौरव नाथ निवासी सपेरा बस्ती थाना गाजीपुर नई दिल्ली पुलिस के हाथ नहीं लग सका था। 18 फरवरी से ही एक टीम दिल्ली में उसकी तलाश में जुटी थी।

ऊधमसिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि रविवार को एसओजी और कोतवाली पुलिस ने गौरव नाथ को दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट के पास से गिरफ्तार कर लिया। वह जुए और नशे का आदी है। अपने शौक पूरे करने के लिए उसने दो साथियों की मदद से प्लान बनाया था। साथियों की गिरफ्तारी के बाद उसने घर छोड़ दिया था। वह अपने दोस्तों और परिचितों के घरों में शरण ले रहा था। उसने मणिपुर, ओडिशा और कर्नाटक के विधायकों को भी कॉल कर रकम मांगने की बात स्वीकारी है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker