हरिद्वार में रोडवेज बस ने दो बाइक सवार और एक स्कूटी सवार को कुचल दिया। हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। एक को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे से हाईवे पर जाम लग गया।
हादसा मंगलवार का है, सूचना के अनुसार ऋषिकेश डिपो की बस हरिद्वार से रुड़की की तरफ आ रही थी। लक्सर हाईवे पर नगला इमरती पर बस आगे चल रही दूसरी बस को गलत साइड से ओवरटेक करने लगी। इस दौरान बस ने दो बाइक और एक स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई जिससे जाम लग गया।
सूचना मिलते ही सीओ नरेंद्र पंत और पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने तीनों घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक घायल को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फरार बस चालक की तलाश की जा रही है।