खेल मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को हल्द्वानी के गौलापार में फुटबॉल मैदान (लागत ₹288.06 लाख) और हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम काम्प्लेक्स (लागत ₹1510.93 लाख) का लोकार्पण किया । खेल मंत्री ने प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे खिलाड़ियों से बातचीत भी की।
इस अवसर पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने खेल और खिलाड़ियों के लिए अभूतपूर्व कार्य करते हुए सर्वांगीण विकास किया है। इस नवनिर्मित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और फुटबॉल मैदान का निर्माण न केवल क्षेत्र के लोगों के लिए उपलब्धि है बल्कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के ऐतिहासिक आयोजन में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा क्षेत्रवासियों को सूचित करते हुए बड़ी प्रसन्नता हो रही है कि 38 वें राष्ट्रीय खेलों में तैराकी, मॉडर्न पेंटाथलॉन,फेंसिंग और खो-खो जैसी प्रतियोगिता का आयोजन होना है, निश्चित ही इन खेलों के सफल आयोजन से हल्द्वानी शहर को भी भारत के मानचित्र में नया आयाम मिलेगा।
इसके साथ ही इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने खिलाड़ियों के बीच जाकर उनसे एक-एक करके बातचीत की और उनकी तैयारी का जायजा लिया और विशेष स्पोर्ट्स किट भी वितरित किए। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष श्री मुकेश बेलवाल जी, खेल उपनिदेशक श्री शक्ति सिंह जी, डी.एस.ओ श्रीमती निर्मला पंत जी समेत विभाग के आला अधिकारी उपस्थित रहे ।