![](https://uttarakhand24.in/wp-content/uploads/2024/12/images-35.jpeg)
देहरादून की लुटेरी दुल्हन को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की निवासी देहरादून ने जयपुर के एक मशहूर ज्वैलर से मैरिज ऐप के जरिए अपने जाल में फंसाया था। शादी करने के बाद सीमा ने परिवार का भरोसा जीता और घर से 36 लाख रुपये के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई।
जीवनसाथी और बच्चों की देखभाल के लिए उन्होंने मैरिज ऐप पर रजिस्ट्रेशन करवाया। जिसकी माध्यम से वह सीमा से मिलने। सीमा से मिलने के लिए वो जयपुर से देहरादून आए। सहमति के बाद दोनों ने फरवरी में शादी रचाई। शादी के बाद सीमा ने उनके परिवार का भरोसा जीता। एक दिन अचानक वो तिजोरी से 36 लाख रूपये से अधिक के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गई।
इन सबके बाद भी सीमा ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर देहरादून में झूठा केस दर्ज करवाकर ब्लैकमेल करना नहीं छोड़ा। मामले को लेकर ज्वैलर ने 29 जुलाई 2023 को पुलिस को तहरीर दी। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी का कुछ साल पहले निधन हो गया था। व्यापारी की पत्नी की मौत हो जाने के बाद बच्चों की देखभाल के लिए उसने उत्तराखंड निवासी महिला से शादी की थी। एक दिन अचानक वो तिजोरी से 36 लाख रूपये से अधिक के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गई।
पुलिस की स्पेशल टीमों ने मामले में सफलता हासिल करते हुए आरोपी लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पूछताछ में अभी कई और बड़े मामलों का खुलासा हो सकता है। पुलिस के अनुसार महिला चोरी की वारदात के अलावा पीड़ित पुरूषों को ब्लैकमेल भी करती थी। जब महिला को अपने फंसने का डर रहता था तो वो अपने पति और उनके परिवार के खिलाफ दहेज़ उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवा कर धमकी देती थी। अलग-अलग राज्यों में शादी करके उसने विभिन्न मामलों में सेटलमेंट के तौर पर कुल 1.25 करोड़ रुपये जमा कर लिये थे।