आज मसूरी दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी पहुंचेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। हेलीपैड से लेकर एलबीएस अकादमी तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां तैनात रहेंगी। पूरे रूट पर जितने भी घर और होटल हैं सभी की छतों पर भी सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे।
आज गृह मंत्री अमित शाह सुबह 11 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां पर सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत पार्टी के प्रमुख नेता उनका स्वागत करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह विशेष विमान से 12:30 बजे मसूरी के पोलो ग्राउंड पहुचेंगे। यहां से कार द्वारा लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय अकादमी मसूरी के लिए रवाना होंगे। अकादमी में गृह मंत्री भारतीय लोक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों से संवाद करेंगे।
इसके बाद शाम 4 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस के साथ ही बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसपीजी सहित अन्य एजेंसियां तैनात हैं।