उत्तराखंडदेहरादूनहरिद्वार

अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई, डोईवाला में ओवरलोड वाहनों पर 5 डम्पर सीज

अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी अभियान चलाये जा रहे हैं। छापामारी अभियान के तहत तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़ के नेतृत्व में डोईवाला क्षेत्र में चेकिंग की गई। इस दौरान उपखनिज से भरे एक डम्पर को चेक किया गया, जिसमें रवन्ना तो सही पाया गया, लेकिन वाहन की क्षमता 10 टायर RC के अनुसार 28 टन थी, जबकि कांटा पर्ची के अनुसार उपखनिज सहित वजन 50 टन से 56 टन तक पाया गया।

इसके बाद, उक्त वाहनों को ओवरलोड (अधिक वजन) होने के कारण सीज कर लिया गया। कुल 5 वाहनों को तहसील परिसर डोईवाला में खड़ा किया गया, जिनमें वाहन नंबर UK08 CB 5703, UK14 CA 8811, UK 08 CB 2586, UK 07 CD 0510 और UK 14CA 9511 शामिल हैं। इन वाहनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker