उत्तराखंड के केदारनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजों ने सभी को चौंका दिया है। राजनीतिक पार्टियों जहां एक ओर अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत का दम भर रही थीं।
केदारनाथ उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं और केदारनाथ में बीजेपी ने बाजी मार ली है। भारतीय जनता पार्टी को बाबा केदार का आशीर्वाद मिला है। आशा नौटियाल ने कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रातव को हराकर जीत दर्ज कर ली है। बता दें कि भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को 23814 वोट मिले हैं तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को 18191 वोट मिले हैं। आशा नौटियाल ने 5623 वोटों से जीत दर्ज की है।
इस उपचुनाव के दौरान धार्मिक फैक्टर की वजह से ब्राह्मण जाति के लोग न सिर्फ एकजुट हो गए, बल्कि आशा नौटियाल के प्रत्याशी बनने की वजह से भी ब्राह्मण जाति के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाजपा को अपना समर्थन दिया।
केदारनाथ में जीत के बाद भाजपा में खुशी की लहर है इसके साथ ही सीएम आवास में जश्न का मौहाल है। भाजपा नेता मुख्यमंत्री को बधाई देने के लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंच रहे हैं।
सीएम ने समस्त केदारनाथ वासियों और भाजपा परिवार के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी है।