मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को पिथौरागढ़ पहुंचे। इसी दौरान पूर्व सैनिकों द्वारा युवाओं के लिए लगाए गए लंगर में शामिल होकर उनके समर्पण को नमन किया। इसके साथ ही कहा कि पूर्व सैनिकों का यह योगदान उनके सेवा भाव और समाज के प्रति जिम्मेदारी को दर्शाता है।
मुख्यमंत्री धामी ने जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में प्रतिभाग कर जिले में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की, बैठक में मौजूद सम्बंधित अधिकारियों को सीएम ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व सैनिकों से मुलाकात की।
बता दें बीते दिनों से पिथौरागढ़ में प्रादेशिक सेना भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश के युवाओं की भीड़ उमड़ी हुई है। भूखे प्यासे युवाओं के लिए क्षेत्र के ही पूर्व सैनिकों ने लंगर की व्यवस्था की है। सीएम धामी खुद लंगर में शामिल हुए और युवाओं को खाना भी परोसा।