उत्तरकाशीउत्तराखंड

उत्तराखंड : यहां मस्जिद हटाने की मांग पर 24 अक्टूबर को हिंदू संगठनों की रैली, धारा 144 लागू करने की मांग

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक मस्जिद को हटाने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों ने बाजार बंद का आह्वान किया है। बाजार पूरी तरह से बंद है और तीर्थयात्रियों को चाय और पानी तक नहीं मिल पा रहा है। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता दुकानों को बंद करवा रहे हैं। उत्तरकाशी के अलावा डुंडा बाजार भी बंद रखा गया है।

उत्तरकाशी मस्जिद मामला, 24 अक्टूबर को हिंदू संगठनों की रैली

बुधवार को पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव के निर्देश पर उत्तरकाशी पुलिस जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तरकाशी पुलिस जनता की सुरक्षा एवं सेवा के लिए कटिबद्ध है, कानून एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों पर पुलिस की सख्त निगरानी है। इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर भ्रामकता फैलाने व कानून एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं जिला प्रशासन की ओर से 21 अक्टूबर को उत्तरकाशी में मस्जिद को लेकर रिपोर्ट जारी की गई थी। जिससे मस्जिद को लेकर भ्रम की स्थिति पर विराम लगने की उम्मीद थी। उपजिलाधिकारी मुकेश रमोला ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जिस भूमि पर मस्जिद बनी है वह भूमि खाते धारकों के नाम पर दर्ज है। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के मुस्लिम वक्फ विभाग, लखनऊ की ओर से प्रकाशित सरकारी गजट में 20 मई 1987 में यह मस्जिद उल्लेखित है। जिसमें सुन्नी वक्फ की ओर से मस्जिद का खसरा, रक्वा, नाली और धार्मिक उद्देश्य के रूप में अंकित है। इसके अलावा इस भूमि का दाखिला 2004 में हुआ। 2005 को पारित तहसीलदार के एक आदेश में यह उल्लेखित किया गया कि संबंधित भूमि पर मस्जिद बनी हई है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker