आज देहरादून में मोहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा। जिसे लेकर देहरादून पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। यातायात पुलिस ने शहर में विभिन्न जगहों पर रूट डायवर्ट किए हुए हैं। सुबह आठ बजे से डायवर्जन प्लान लागू हो जाएगा। जुलूस दोपहर दो बजे ईसी रोड से शुरू होगा, जिसका समापन इनामुल्ला बिल्डिंग पर होगा।
दर्शनलाल चौक, तहसील चौक, इनामुल्ला बिंल्डिंग की ओर जुलूस जाने पर जुलूस के पीछे कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। वाहनों को दर्शनलाल चौक, बुद्धा चौक, दून चौक, द्रोण होटल कट की ओर भेजा जाएगा।
जुलूस के तहसील चौक पहुंचने से पहले प्रिंस चौक से आने वाले यातायात को द्रोण होटल कट से आइजी कट होते हुए दून चौक ओर भेजा जाएगा। जुलूस का पिछला हिस्सा जिन-जिन स्थानों से पास होता जाएगा, स्थिति को देखते हुए यातायात को तत्काल सामान्य किया जाएगा।