उत्तराखंड में जून महीने में भीषण गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है। सोमवार को उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया और शहर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा, नमी का स्तर 16 प्रतिशत था और उत्तर पश्चिम से 9.5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं।
पारा चढ़ाने के साथ ही लू चलने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आज भी प्रदेश के मैदानी इलाकों में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। बीते दिनों हुई बारिश से जहां राहत मिली थी। तो वहीं अब तापामान में वृद्धि होने से लोग एक बार फिर से गर्मी से परेशान हैं।
इस वर्ष मई सबसे ज्यादा गर्म रहा था। मई 10 से अधिक बार तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज पहुंचा। गौर करें तो पांच मई को 40, 15 मई को 40, 17 मई 41, 19 को 40, 26 को 42.2 डिग्री, 27 और 28 मई को 41 डिग्री, 29 को 41.6 और 30 मई को पारा 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था।