उत्तराखंड में कौन मारेगा बाजी, जानिए किसकी बनेगी सरकार
उत्तराखंड की पांच संसदीय सीटों पर आज मंगलवार को जनादेश आ जाएगा। पांचों सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। इस दौरान पांचों सीटों पर बीजेपी कैंडिडेट आगे चल रहे है।। तो वहीं बीजेपी नेता और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार सीट से 2700 वोटों से आगे चल रहे हैं। प्रदेश में भाजपा लगातार तीसरी बार पांचों सीटें जीतकर हैट्रिक लगाएगी या विपक्ष बाजी उलट कर चौंकाएगा।
पिछली बार के चुनाव में पांचों सीटों पर बीजेपी का कब्जा था।फिलहाल मतगणना जारी है। प्रदेश की बागडोर चम्पावत से बीजेपी विधायक और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों में है। राज्य की विपक्षी पार्टी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा हैं।
उत्तराखंड में पांच सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस की बीच चुनावी मुकाबला है। इसमें टिहरी, गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा सीट शामिल हैं। इन सभी सीटों पर कांग्रेस-बीजेपी समेत अन्य पार्टियों के 55 प्रत्याशी चुनावी दम भर रहे हैं। मंगलवार शाम तक स्पष्ट हो जाएगा कि किसकी जीत होगी। वोटों की गिनती के लिए मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं।