उत्तराखंडऊधमसिंह नगर

उत्तराखंड : यहां 33 लाख के नोटो के बंडल के बंडल बरामद.. आयकर विभाग ने कब्जे में लिया

उत्तराखंड उधम सिंह नगर जनपद पुलिस ने आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए चलाई गई चेकिंग अभियान में बड़ी सफलता हाथ हासिल की है। पुलिस के द्वारा चेकिंग के दौरान 33 लाख रुपए की नगदी को पकड़ा गया। पुलिस ने कार सवार तीन लोगों से 33 लाख रुपए की नगदी को पकड़ा।

दरअसल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एफएसटी टीम तथा पुलिस की टीम पूरी तरह से सक्रिय है। आज आईटीआई थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक काले रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में भारी मात्रा में धनराशि आ रही है। आईटीआई पुलिस द्वारा आईजीएल फैक्ट्री रोड स्थित दोहरी परसा गुरूद्वारा के पास मुख्य सड़क पर चैकिंग के दौरान एक काले रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार रजिस्ट्रेशन नंबर UK 18G 4005 को रोका। कार में 03 व्यक्ति सवार थे जिनमें 46 वर्षीय मानवेंद्र दास पुत्र एम के दास निवासी आवास विकास काशीपुर थाना काशीपुर जिला उधम सिंह नगर, 40 वर्षीय अमित कुमार पुत्र गुलाब सिंह निवासी द्रोण विहार कोतवाली काशीपुर जिला उधम सिंह नगर, 40 वर्षीय गुरदीप सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी जसपुर खुर्द थाना आईटीआई जिला उधम सिंह नगर सवार थे।

पुलिस को कार सवारों ने बताया कि वे सभी उत्तरांचल इस्पात प्राइवेट लिमिटेड सुल्तानपुर पट्टी बाजपुर के कर्मचारी हैं और कार के डैशबोर्ड में कंपनी के तीस लाख रुपये रखे हैं जिन्हें वह फैक्ट्री में जमा करने के लिए ले जा रहे हैं। चैकिंग कर रहे आईटीआई थानाध्यक्ष प्रवीण सिंह कोश्यारी ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। साथ ही बाजपुर विधान सभा में नियुक्त एफएसटी टीम को मौके पर बुलाया लिया। जब कार की तलाशी ली गई तो डेशबोर्ड के अन्दर से 500 रुपए के कुल 6460 नोट 32 लाख 30 हजार रुपए व 200 रुपए के 250 नोट 50 हजार रुपए तथा 100 रुपए के 200 नोट 20 हजार रुपए कुल 33 लाख रुपये बरामद किये गये।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker