प्रदेशभर में इन दिनों गुलदार का आतंक देखने को मिल रहा है। जखोली तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत महरगांव में स्कूल जा रहे छात्र पर गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार के हमले में छात्र बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन ने छात्र को अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार कार्तिक सिंह (15) पुत्र किशन सिंह बुटोला निवासी महर गांव परीक्षा देने के लिए सुबह गांव के पैदल रास्ते से अकेले ही स्कूल जा रहा था। गांव के पास लामर पुल पर अचानक गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया। कार्तिक के शोर मचने पर गुलदार बच्चे को छोड़कर भाग गया। गुलदार के हमले में कार्तिक बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोग बच्चे को जख्मी हालत में एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल लेकर पहुंचे।
कार्तिक राजकीय इंटर कालेज रामाश्रम में कक्षा नौ का छात्र है। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी है। साथ ही जल्द से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। मामले को लेकर वन विभाग के डिप्टी रेंजर किशोर चंद्र नैनवाल ने बताया कि उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी है। गांव में रात्रि गश्त की जा रही है।