उत्तराखंडदेहरादून

आज उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह,दून पुलिस की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

  1. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज (सोमवार) शाम उत्तराखंड दौर पर देहरादून पहुंचेंगे। यहां प्रेमनगर स्थित द टोंसब्रिज स्कूल में देश के प्रथम सीडीएस जनरल स्व. बिपिन रावत की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। रक्षा मंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था है। चार बजे सीमा सुरक्षा बल के विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जिसके बाद वो हेलीकॉप्टर से देहरादून रवाना होंगे। उनका एक स्कूल में कार्यक्रम है।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा में नियुक्त किये गये सभी अधिकारियो को आज एसएसपी ने ब्रीफ किया। ब्रीफिंग के दौरान कार्यक्रम के लिए किये गये सुरक्षा प्रबन्धों की समीक्षा करते हुए वर्तमान सुरक्षा मद्देनजर सभी अधिकारियो को सतर्क रहने के लिए निर्देशित किया गया।

ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न किया जाए और न ही बिना बताये अपने ड्यूटी प्वांईट को छोडा जाये। ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

रक्षा मंत्री के भ्रमण के दौरान कार्यक्रम स्थल और उसके आस-पास के क्षेत्र में ड्रोन का संचालन पूरी तरह से प्रतिबन्धित किया गया है। यदि किसी के द्वारा ड्रोन के माध्यम से उक्त कार्यक्रम की कवरेज की जानी हो तो उसे पहले अनुमति लेनी होगी।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker