वाहनों के टकराने के मामले में विवाद होने पर सिपाही ने आपा खो दिया। मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी अजय सिंह ने सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जांच सीओ सिटी को सौंप दी है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चारों ओर पुलिस की गुंडागर्दी और आमजन से दुर्व्यवहार पर सवाल उठाए जा रहे हैं। बीते कुछ समय में देहरादून में यह तीसरा मामला है जब मित्र पुलिस का दूसरा चेहरा सामने आया है।
इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में कैंट क्षेत्र की पार्षद पुलिसकर्मियों पर चिल्लाती नजर आ रही है वहीं एक युवक के सिर से खून निकल रहा है। दो वाहनों की टक्कर होने पर विवाद हुआ था। युवक को पीटने वाला सिपाही सीओ प्रेमनगर कार्यालय में तैनात शैलेंद्र सिंह है जोकि शराब के नशे में धुत था।