![](https://uttarakhand24.in/wp-content/uploads/2023/12/IMG_20231209_114423-780x470.webp)
हल्द्वानी में बच्चों को लेकर जा रही शैंम्फोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूली बस में अचानक आग लग गई, गनीमत रही सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है। जानकारी के मुताबिक बच्चों को लेकर स्कूल जा रही स्कूल की बस में अचानक मोटाहल्दु में आग लग गई बस में अचानक धुआं देखा ड्राइवर ने तत्परता दिखाकर बस को रोका और आसपास स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया गया।
2 दिन बंद रहेंगे देहरादून के इन क्षेत्र के विद्यालय, डीएम ने किए आदेश जारी
मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी द्वारा आग बुझाया गया। तब तक बस जलकर पूरी तरह राख हो गई। फिलहाल बस में आग कैसे लगी इसके पुष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है हालांकि प्रथम दृष्टि या शार्ट सर्किट आग लगने का कारण माना जा रहा है वही सुबह-सुबह इस घटना की खबर मिलने के बाद ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया, अभिभावकों में भी अपने बच्चों के प्रति चिंता होने लगी, लेकिन सभी बच्चों को सुरक्षित स्कूल पहुंच लिया गया।