
धामी सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई। विजिलेंस विभाग की टीम ने लोनिवि भटवाड़ी के जिला मुख्यालय स्थित कैंप कार्यालय से एक अमीन को दस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। विजिलेंस विभाग की इस कार्रवाई से कार्यालय के कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, टीम के द्वारा अमीन से कार्यालय में ही पूछताछ जारी है।
विजिलेंस टीम ने लोक निर्माण विभाग के अमीन टीका राम नौटियाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सड़क निर्माण में अधिग्रहीत भूमि के मुआवजा दिलाने के नाम पर अमीन ने रिश्वत मांगी थी।
सभी कर्मचारी कार्यालय से बाहर आ गये। बताया जा रहा है कि विजिलेंस की टीम में तीन इंस्पेक्टर सहित 10 से 11 अधिकारी शामिल हैं। टीम के द्वारा कार्यालय में ही शिकायतकर्ता व रिश्वत लेने अमीन से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।


