
राजपुर रोड पर अजंता होटल के मालिक के घर हुई लूट। पुलिस को दी तहरीर में भुवन गांधी निवासी डाकपट्टी, राजपुर रोड ने बताया कि वह अपने बेटे को छोड़ने के लिए गुरुग्राम गए थे। घटना के बाद घर के नौकर ने होटल मालिक को जानकारी दी और होटल मालिक ने रविवार (18 जनवरी) को दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है।
तत्काल वह घर पहुंचे तो उनकी मां दर्शन गांधी ने बताया कि 16 जनवरी की रात को खाना खाकर सो गईं। देर रात करीब 12:30 बजे दो व्यक्ति उनके कमरे में आए और डराने धमकाने लगे कि माल कहां है। एक व्यक्ति उनकी मां के पास आकर बैठ गया और दूसरे व्यक्ति ने पूरे घर की तलाशी ली। साथ ही पूरे घर की तलाशी लेने के बाद घर से नकदी और ज्वेलरी चोरी करके फरार हो गए।
थाना राजपुर प्रभारी प्रदीप रावत ने बताया है पीड़ित भुवन गांधी की शिकायत के आधार अज्ञात दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चेक कर रही है। साथ ही पुलिस द्वारा परिवार के सदस्य और नौकर से बातचीत कर रही है।



