उत्तराखंडदेहरादून

दून मेडिकल कॉलेज में जूनियर छात्र को बेल्ट-चप्पलों से पीटा, आरोप में दो छात्र हॉस्टल से निष्कासित

दून मेडिकल कॉलेज  में सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग और मारपीट का मामला सामने आया है।  एमबीबीएस 2023 और 2024 बैच के दो सीनियर छात्रों को कालेज छात्रावास से निष्कासित कर दिया गया है। आरोप है कि 12 जनवरी को एमबीबीएस बैच 2025 के एक जूनियर छात्र के साथ उसके सीनियर छात्रों ने हिंसक व्यवहार किया। पीड़ित छात्र के अनुसार उसे बेल्ट और चप्पलों से पीटा गया और जबरन बाल कटवाने का दबाव बनाया गया।

देहरादून के पटेल नगर क्षेत्र स्थित राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग और मारपीट के मामले में पैथोलॉजी लैब की हेड गजाला रिजवी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। उनकी निगरानी में पूरे मामले की जांच चल रही है।

एंटी रैगिंग कमेटी भी मामले की जांच जल्द ही कॉलेज प्रबंधन को सौंप सकती है। जांच रिपोर्ट में अगर छात्र दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। चीफ वार्डन डॉ. राजीव कुशवाहा के मुताबिक जांच पूरी होने तक छात्र हॉस्टल के बाहर रहेंगे। जांच रिपोर्ट के बाद आगे निर्णय लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker