सीएम धामी के निर्देश पर एंजेल के पिता तरुण प्रसाद चकमा को तत्काल आर्थिक सहायता स्वीकृत कर पहली किश्त के रूप में 4 लाख 12 हजार 500 की आर्थिक सहायता जारी कर दी गई है। यह धनराशि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 एवं नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955 के तहत स्वीकृत की गई है।
देहरादून में स्थित जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में हाल में ही एक त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की हत्या हो गई थी। यूनिवर्सिटी के कैंटीन में विवाद हुआ और उसे कथित तौर पर चाकू मार दिया जाता है। इस हमले में वह घायल हो जाता है और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो जाती है। अब पीड़ित परिवार को उत्तराखंड सरकार के के द्वारा आर्थिक मदद भेजी है।
शैक्षणिक संस्थान के प्रस्थान दिवस पर सोमवार को सीएम धामी ने स्टूडेंट एंजेल चामा के पिता वरुण प्रसाद चामा से फोन पर भी बात की। एंजल की हत्या पर दुख की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में अब तक पांच निवेशकों को गिरफ्तार किया जा चुका है। तो वहीं एक नवजात शिशु पर इनाम घोषित किया जा चुका है। उसे भी जल्द ही गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।
