रेल यात्रा आज से महंगी, रेलवे ने जारी की किराया वृद्धि की अधिसूचना; देखें किस श्रेणी में कितनी बढ़ोतरी

आज शुक्रवार 26 दिसंबर से देशभर में रेल यात्रियों को सफर महंगा होगा। रेलवे ने किराए में बढ़ोतरी लागू कर दी है, जिसका सबसे ज़्यादा असर लंबी दूरी और AC में सफर करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा। 215 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर साधारण श्रेणी में यात्रा करने पर प्रति किलोमीटर 1 पैसा ज्यादा लगेगा। हालांकि लोकल ट्रेनों और छोटी दूरी की यात्रा करने वालों के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
मंत्रालय ने 21 दिसंबर को ही 26 दिसंबर से यात्री किराया बढ़ाने के फैसले का एलान कर दिया था। यह एक वर्ष के भीतर दूसरी बार है जब रेलवे ने यात्री ट्रेनों के किराये में संशोधन किया है। इससे पहले जुलाई में किराये में बढ़ोतरी लागू की गई थी। रेलवे के मुताबिक मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के नॉन-एसी कोचों और सभी एसी क्लास में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। यानी 500 किलोमीटर की नॉन-एसी यात्रा पर केवल 10 रुपये बढ़ेंगे। नई व्यवस्था के तहत लोकल ट्रेनों और मासिक सीजन टिकट के किराए में कोई इजाफा नहीं होगा
सीजन टिकटों के किराए में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, सेकंड क्लास साधारण में 215 किमी. तक की यात्रा पर भी किराए का कोई असर नहीं होगा। 216 किमी. से 750 किमी. तक की यात्रा में ₹5 की वृद्धि की गई है। इसके बाद 751 किमी. से 1250 किमी. तक की यात्रा में ₹10 की बढ़ोत्तरी की गई है। वहीं, 1251 किमी. से लेकर 1750 किमी. तक की यात्रा में ₹15 और 1751 से 2250 किमी. तक की यात्रा के टिकट में ₹20 रुपये ज्यादा देने होंगे स्लीपर क्लास साधारण और प्रथम श्रेणी के किराए की बात करें तो 1 पैसा प्रति किमी. की वृद्धि की गई है।


