उत्तराखंडचमोली

भालूओं का आतंक, सहमे बच्चे, कमरों में छिपे, दरवाजा तोड़ एक मासूम को उठाया

चमोली जिले के जूनियर हाईस्कूल हरिशंकर स्कूल में अचानक भालू आ गया। भयभीत बच्चे कमरों में जा छिपे। भालू ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की और एक मासूम को उठा ले गया। फिर भी भालू एक बच्चे पर अपने नाखूनों से हमला करने में कामयाब हो गये और उसे घसीट कर झाड़ियों में ले गये। यह देखकर अन्य बच्चे दहशत में आ गए।

छात्र की चीख-पुकार सुनकर दो छात्रों, एक छात्रा और शिक्षक ने हिम्मत दिखाई। सभी लोग एक साथ चिल्लाते हुए भालुओं की तरफ भागे। शोरगुल से घबराकर भालू छात्र को छोड़कर जंगल की ओर भाग गये। इसके बाद घायल छात्र को सुरक्षित बाहर निकालकर उपचार के लिए पास के हॉस्पिटल भेजा गया।

भालू का आतंक इतना बढ़ गया है कि जौलीग्रांट में थानो वन रेंज के अंतर्गत पहाड़ी क्षेत्रों में बच्चों को बन प्रहरियों के साथ स्कूल भेजा जा रहा है। कुछ ही दिन पहले गडूल पंचायत के कमेठ (सोड) गांव में एक घास लेने गई महिला पर दो भालुओं ने हमला कर दिया था। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इसके बाद से ही पूरे इलाके में भय का माहौल है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker