
कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत चंद्रबनी के सेवला कला में एक 22 साल के युवक ने अपने कमरे में सुसाइड कर लिया। मृतक के पिता टिहरी में कांस्टेबल के पद पर तैनात है। सूचना मिलते ही कोतवाली पटेल नगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की। आसपास पूछताछ करने के बाद शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भिजवाया।
पुलिस ने बताया कि, चंद्रबनी के सेवला कला में एक 22 साल के स्वप्ननील ने अपने कमरे में सुसाइड कर लिया। मृतक के पिता टिहरी में कांस्टेबल के पद पर तैनात है। बताया जा रहा है स्वप्ननील JE प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। मृतक के परिजनों ने घर के अंदर फंदे से लटकते बेटे को देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
मां ने कमरे का दरवाजा खोलते ही देखा कि उनके बेटे ने आत्महत्या कर ली है। ये देख वो रोने चिल्लाने लगी।उन्होंने आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया। जिसके बाद आनन फानन में पड़ोसियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद कोतवाली पटेल नगर पुलिस ने मौके पर पहुंची।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या के पीछे की वजह प्रेम प्रसंग बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।



