उत्तराखंडदेहरादून

Uttarakhand Recruitment: 103 नर्सिंग अधिकारी व 30 डेंटल हाईजिनिस्ट के पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन तिथि

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को शीघ्र ही 103 नये नर्सिंग अधिकारी मिलेंगे। नर्सिंग अधिकारियों (महिला/पुरूष) के बैकलॉग के इन पदों पर सीधी भर्ती के लिये राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने भर्ती विज्ञापन जारी कर दिया है। जिसके लिये ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसम्बर, 2025 को निर्धारित की गई है। नर्सिंग अधिकारियों के बैकलॉग के इन पदों को भरे जाने से प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों के चिकित्सा इकाईयों में जहां स्वास्थ्य सुविधाएं मजबूत होगी वहीं मरीजों की देखभाल में और अधिक सुधार होगा।

103 नर्सिंग अधिकारी पदों पर भर्ती

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 दिसंबर से 22 दिसंबर तक किए जा सकेंगे। नर्सिंग अधिकारी के पदों का वर्गवार विवरण इस प्रकार है:

  • नर्सिंग अधिकारी (महिला) – डिप्लोमाधारी: 63 पद

  • नर्सिंग अधिकारी (महिला) – डिग्रीधारक: 31 पद

  • नर्सिंग अधिकारी (पुरुष) – डिप्लोमाधारी: 5 पद

  • नर्सिंग अधिकारी (पुरुष) – डिग्रीधारक: 4 पद

इन सभी पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। चयन बोर्ड के अनुसार, योग्य उम्मीदवार निर्धारित समय अवधि में ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

 30 दंत चिकित्सक (Dental Surgeon) बैकलॉग पदों पर भर्ती

दंत चिकित्सकों के 30 बैकलॉग पदों के लिए भी चयन बोर्ड ने भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। इन पदों की श्रेणीवार संख्या निम्न है:

  • अनारक्षित (General): 4 पद

  • अनुसूचित जाति (SC): 14 पद

  • अनुसूचित जनजाति (ST): 3 पद

  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 9 पद

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 3 दिसंबर से 23 दिसंबर तक किए जा सकेंगे।

स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में खाली पदों को भरना सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने कहा कि नई भर्ती से राज्य के अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएँ मजबूत होंगी और जनता को बेहतर एवं समय पर उपचार सुविधाएँ मिलेंगी

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker