
देहरादून में गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुद्वारे में मत्था टेका। साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों व विशेष रूप से सिख समुदाय को हार्दिक शुभकामनाएं दी । उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। गुरु नानक देव जी ने सच्चाई, ईमानदारी और सेवा का मार्ग दिखाते हुए समाज को एकता और समानता का संदेश दिया। उनकी शिक्षाएं मानवता का मार्गदर्शन करती रहेंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने समाज की बुराइयों को दूर करने के लिए अपने उपदेशों एवं शिक्षा के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। उनका जीवन हमें समाज में भाईचारा, सद्भाव और आपसी एकता को बढ़ावा देने की प्रेरणा देता है।

