
बदरीनाथ धाम में कंचन गंगा के पास ग्लेशियर टूटा है। हालांकि कोई नुकसान की खबर नहीं है। बदरीनाथ धाम से ऊपर के इलाकों में बीते दिनों काफी अच्छी बर्फबारी हुई थी। वहीं अब चटक धूप निकल रही है। चटक धूप की वजह से कई बार ग्लेशियर नीचे की तरफ फिसल जाते है और इस तरह की घटना होती है। केदारनाथ धाम के ऊपरी इलाकों में अक्सर इसी तरह की घटनाएं देखने को मिलती है।
कुबेर पर्वत से ग्लेशियर का एक हिस्सा टूटकर नीचे आ गिरा है। इस घटना के कारण नाले में मलबा जमा हो गया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा तुरंत स्थिति का जायजा लिया गया। उप जिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि ग्लेशियर के साथ-साथ चट्टानें भी टूटी हैं।
चमोली जिले के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पवार ने बताया कि इस तरह की घटनाएं इस मौसम में आम तौर पर देखी जाती हैं। उन्होंने कहा कि धूप निकलने के बाद ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ का फिसलना स्वाभाविक प्रक्रिया है। इसमें घबराने या अफवाह फैलाने की कोई जरूरत नहीं है। उनकी टीम ने मौके का जायजा लिया है।



