
अल्मोड़ा के बाटा चौक पर किताब व्यापारी पर चाकू से कई बार वार कर घायल कर दिया। बीच बचाव के दौरान बड़े भाई को भी जख्मी कर दिया। इस दौरान वहां अफरा तफरी मच गई। स्थानीय दुकानदारों ने दोनों भाइयों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उसका उपचार किया गया। वहीं, अब पुलिस ने मामले में पिता-पुत्र और चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बाटा चौक निवासी बुक सेलर संचालक दीप चंद्र जोशी का एक पड़ोसी युवक से दुकान के सामने फड़ लगाने को लेकर विवाद हुआ। विवाद कुछ ही देर में देखते ही देखते हाथपाई में बदल गई। पड़ोसी युवक ने व्यापारी दीप चंद्र जोशी पर चाकू से हमला कर दिया। आरोप है कि बीच बचाव में आए व्यापारी के भाई जगदीश चंद्र जोशी पर आरोपितों ने हमला कर दिया।
इस दौरान स्थानीय व्यापारी मौके पर जमा हो गए। जिसके बाद दोनों घायल जिला अस्पताल पहुंचे, जहां इमरजेंसी में उनका इलाज किया गया। घायल दीपक जोशी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ताकि, आगे किसी और व्यापारी के साथ इस तरह की घटना न हो सके। वरिष्ठ एसआई सतीश कापड़ी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।