
सीएम धामी मंगलवार को एक कार्यक्रम में शामिल हुए। जिसमें सीएम धामी ने कहा, सरकार युवाओं के भविष्य की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। किसी भी कीमत पर उनके सपनों के साथ खिलवाड़ करने वालों को सफल नहीं होने देंगे। कुछ लोग सीबीआई जांच और युवाओं के आगे झुकने की बात कर रहे है। उन पर सीएम धामी ने कहा कि वो युवाओं के लिए सिर झुका भी सकते है और सिर कटा भी सकते है।
इसके चलते बीते चार वर्षों में 25 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली हैं और 100 से ज्यादा नकल माफिया जेल भेजे गए हैं। लैंड जिहाद पर कड़ी कार्रवाई करते हुए नौ हजार एकड़ से अधिक की सरकारी भूमि को लैंड जिहादियों से मुक्त कराया है। 250 अवैध मदरसों को सील करने कर 500 से अधिक अवैध निर्माण को हटाया गया। यह बात मुख्यमंत्री ने मालसी स्थित फेयरफिल्ड बाय मेरियट होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में कही।
धामी ने कहा कि हाल ही में नकल मामले की सीबीआइ जांच की अनुशंसा युवाओं के आग्रह पर की गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि कुछ लोग युवाओं को ढाल बनाकर राजनीति करना चाहते थे, लेकिन सरकार ने युवाओं की भावनाओं को प्राथमिकता दी।