उत्तराखंडदेहरादून

पूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए खुशखबरी,एनडीए-सीडीएस कोचिंग पर 50% से अधिक छूट

पूर्व सैनिकों के बच्चों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और सेना संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) की कोचिंग में 50 फीसदी या इससे अधिक की छूट देने जा रही है। जबकि 25 फीसदी की छूट के लिए कोचिंग इंस्टीट्यूट से बात की जाएगी। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने इस संबंध में उपनल के प्रबंध निदेशक को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि कई बच्चे सेना में अफसर बनना चाहते हैं लेकिन इसके लिए कोचिंग बहुत महंगी होने से वह कोचिंग नहीं ले पाते। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए बैठक में निर्णय लिया गया है कि उपनल के माध्यम से कोचिंग शुल्क में 50 फीसदी की छूट दी जाएगी। इसके अलावा, 25 फीसदी की छूट कोचिंग संस्थानों से बातचीत करके सुनिश्चित की जाएगी।

सैनिक कल्याण मंत्री ने बताया कि कई कोचिंग इंस्टीट्यूट इसके लिए तैयार हैं। जल्द प्रस्ताव तैयार कर योजना को अमल में लाया जाएगा। मंत्री ने पूर्व सैन्य अधिकारियों से कहा कि निर्माणाधीन सैन्यधाम का निरीक्षण कर आवश्यक सुझाव दें।

बैठक में पूर्व आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एके सिंह, मेजर जनरल ओपी सभरवाल, मेजर जनरल सम्मी सभरवाल, मेजर जनरल एएस रावत, मेजर जनरल पीएस राणा, मेजर जनरल डी अग्निहोत्री, उपनल के प्रबंध निदेशक बिग्रेडियर जेएनएस बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker