उत्तराखंडपिथौरागढ़

हेली सेवा : हेरिटेज एविएशन की पिथौरागढ़ से मुनस्यारी हेली सेवा 1 अक्टूबर से शुरू….

सीमावर्ती इलाकों की कनेक्टिविटी को मजबूती देने की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए 1 अक्टूबर से पिथौरागढ़ से मुनस्यारी और धारचूला के लिए हेली सेवा शुरू की जा रही है। यह सेवा केंद्र सरकार की उड़ान योजना के अंतर्गत शुरू की जा रही है, जिसकी जिम्मेदारी हेरिटेज एविएशन को सौंपी गई है।

इस सेवा को शुरू करने की मंजूरी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दी है। हेली सेवा शुरू होने से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही स्थानीय लोगों को भी सुरक्षित और तेज़ आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी। अब दुर्गम क्षेत्रों तक आसान पहुंच केवल सपना नहीं, बल्कि हकीकत बनने जा रही है।

हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात कर प्रदेश में हेली सेवाओं के विस्तार की मांग की थी। उसी के बाद यह योजना आगे बढ़ी और अब धरातल पर उतरने जा रही है।

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) के सीईओ आशीष चौहान ने जानकारी दी कि सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और 1 अक्टूबर से हेली सेवा का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

हेरिटेज एविएशन द्वारा उड़ान योजना के तहत पिथौरागढ़ से मुनस्यारी के लिए हेली सेवा का किराया एक तरफ़ का ₹2500 प्रति यात्री निर्धारित किया गया है।

बुकिंग के लिए: www.airheritage.in

पर जाएं या कॉल करें +91 8851072020

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker