उत्तराखंडहरिद्वार

यूकेएसएसएससी पेपर नकल का मुख्य आरोपी खालिद हरिद्वार से गिरफ्तार, बिना चेकिंग के परीक्षा केंद्र में पीछे से हुआ शामिल

Uksssc पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी खालिद को पुलिस ने हरिद्वार से दबोच लिया है। आरोपी खालिद ने आईफोन-12 मिनी से अपनी योजना को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार खालिद ने आईफोन-12 मिनी से पेपर की फोटो खींचकर अपनी बहन को भेजी थी। बहन के नाम से ही फोटो भेजा गया था। आरोपी ने पहली बार शौचालय में जाकर पेपर भेजा और दूसरी बार शौचालय में जाकर जवाब देखें।

पुलिस ने उसकी बहन साबिया और एक अन्य आरोपित को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था, खादिल मंगलवार को गिरफ्तार हो चुका है। सीपीडब्ल्यूडी में संविदा के तौर पर जेई रह चुके खालिद मलिक निवासी आदमपुर सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर की जान पहचान टिहरी गढ़वाल के अमरोडा डिग्री कॉलेज में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन से थी। 2018 में ऋषिकेश नगर निगम में टैक्स इंस्पेक्टर रही सुमन से उसका परिचय हुआ था।

पुलिस सूत्रों अनुसार, पूछताछ में खालिद मलिक ने उगला कि उसने तैयारी के दौरान प्रोफेसर सुमन से बात कर कहा था कि उसकी बहन यूकेएसएसएससी की परीक्षा देगी। उसकी कुछ मदद कर देना। उसने ये बात नहीं बताई कि वह खुद परीक्षा दे रहा है।

रविवार को जब परीक्षा केंद्र बहादरपुर जट स्थित बाल सदन इंटर कॉलेज पहुंचा तो मेन गेट पर बारीकी से चेकिंग चल रही थी। तब उसने आसपास से अंदर जाने का रास्ता देखा और पीछे खेतों की तरफ से एक छोटा गेट दिखाई दिया।

पथरी थाना क्षेत्र के गांव बहादरपुर जट स्थित जिस आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज से पर्चा लीक हुआ, उसके प्रधानाचार्य और भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि चेकिंग के दौरान स्कूल की ओर से किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती गई। सरकार की ओर से तय सभी नियमों का पालन किया गया था। उन्होंने कहा कि यदि किसी ने गड़बड़ी की है तो उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker