उत्तराखंडमसूरी

मसूरी में मूसलाधार बारिश से तबाही, भूस्खलन और टूटी सड़कें, जनजीवन अस्त-व्यस्त

मसूरी में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश के बाद जगह-जगह भूस्खलन हुआ है। जिसके चलते कई मुख्य मार्गों पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। मसूरी में सुमित्रा भवन, इंदिरा कॉलोनी, जबरखेत और बार्लोगंज स्थित मैरीविल एस्टेट, बाटाघाट में भारी भूस्खलन हुआ है।

बार्लोगंज में पहाड़ी दरकने से पूरी सड़क ही बह गई। इससे आने-जाने का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है। इसके अलावा मसूरी-देहरादून मार्ग पर भी कई स्थानों पर पेड़ गिरने से सड़क बाधित हो गई है। वहीं सिया गांव में मसूरी-कैम्पटी रोड पर एक स्कूटी अचानक सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी। राहत की बात यह रही कि वहां जानमाल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

एक अन्य घटना बार्लोगंज में हुई। यहां बारिश के कारण मिट्टी धंसने से एक और स्कूटी खाई में जा गिरी। हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों को तुरंत मसूरी उप-जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम मसूरी, आईएएस राहुल आनंद ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। बाधित मार्गों को खोलने का सिलसिला जारी है। प्रशासन की ओर से लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने की हिदायत दी जा रही है।

 

 

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker