पीएम मोदी ने आपदा राहत पैकेज का किया ऐलान, घायलों ओर मृतकों के परिवार को इतनी धनराशि

पीएम मोदी ने उत्तराखंड को दी बड़ी सौगात। आपदा प्रभावित क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड को 1200 करोड़ रुपए का पैकेज दिया है। साथ ही आपदा में घायल और मृतकों के लिए धनराशि का भी ऐलान किया है।
देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी का स्वागत किया। खराब मौसम की वजह से प्रधानमंत्री हवाई सर्वे नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने आपदा प्रभावित इलाकों की विस्तृत प्रजेंटेशन के जरिए समीक्षा की।
पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा प्रभावित इलाकों के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने और घायल होने वाले परिवारों के साथ सरकार खड़ी है। पीएम मोदी ने आपदा के समय में लोगों की सहायता में जुटने वाले एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियों के कर्मियों से भी मुलाकात की।
पीएम मोदी ने उत्तराखंड को आपदा प्रभावित क्षेत्र के लिए 1200 करोड़ रुपए का पैकेज दिया है। इसके अलावा मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की धनराशि देने का ऐलान किया है। साथ ही घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।